ग्वालियर। व्यापमं की जांच कर रही एसआईटी पर एक आरोपी युवक को गायब कर देने का आरोप लगाया गया है। आरोप युवक के पिता लाखन सिंह ने लगाया है। इस संदर्भ में उन्होंने हाईकोर्ट में हेबियस कॉर्पस दायर किया। हाईकोर्ट ने 15 जुलाई को आरोपी टीआई को तलब किया है। हाईकोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता प्रबल प्रताप सिंह सोलंकी को भी निर्देशित किया कि वास्तविक स्थिति से कोर्ट को अवगत कराया जाए।
दिवाकर पर व्यापमं कांड में केस दर्ज है। दिवाकर 14 नवंबर 2014 से जमानत पर है, लेकिन माधौगंज पुलिस उनके बेटे राहुल सहित दिवाकर अमित, सुरेन्द्र शाक्य को पूछताछ के लिए लेकर आई थी। पुलिस ने उन्हें गायब कर दिया है। उनका पता नहीं बता रही है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद शासकीय अधिवक्ता को वास्तविक स्थिति से कोर्ट को अवगत कराने के निर्देश दिए। 15 जुलाई को टीआई माधौगंज को भी तलब किया गया है।