ग्वालियर। ट्रांसपोर्ट नगर गेट नंबर-1 के पास मोबाइल से बात कर रहे एक युवक ने अचानक सामने आए गधों से बचने के लिए दौड़ लगाई और नेरोगेज ट्रेन के नीचे आ गया। इस एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई।
हादसे के वक्त उसकी पत्नी ने चिल्लाकर उसे आगाह करने की कोशिश भी की, परंतु होनी को शायद कुछ और ही मंजूर था। भिंड निवासी दिनेश पुत्र सत्यनारायाण राजावत पत्नी निशा के साथ शुक्रवार को किसी वाहन से उतरने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जा रहे थे। रेल की पटरी पर दिनेश मोबाइल पर बात करते हुए चल रहा था। इसी बीच अचानक गधों ने दौड़ लगा दी। उनसे दिनेश बचने के लिए उसी तरफ दौड़ गया, जिस तरफ से ट्रेन से आ रही थी। वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।