जबलपुर। अधिवक्ता संघ ने हाईकोर्ट बार में शुक्रवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि डीमेट और शिक्षा माफिया ने ही अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी के साथ जहरखुरानी की है।
इस दौरान मौजूद अधिवक्ता उमेश त्रिपाठी, जिला बार सचिव मनीष मिश्रा व अधिवक्ता बसंत डेनियल ने बताया कि पूरे प्रदेश में निजी कॉलेजों के गुर्गे फैले हुए हैं। बीते दिनों पूर्व विधायक पारस सखलेचा की याचिका पर श्री त्रिवेदी को पैरवी करना थी, जिन्हें रोकने शिक्षा व डीमेट के गुर्गे ने श्री त्रिवेदी को रोकने उनके साथ जहरखुरानी की। अधिवक्ता संघ ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके संरक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है।