गंज बासोदा। नगर के अनेक बुजुर्ग पेंशनरों को स्टेट बैंक से उनके खातों में 6%डीए नहीं मिलने की शिकायतें आ रही हैं। पेंशनरों का कहना है कि पूर्व में घोषित डीए भी करीब 32 माह का उन्हें आज तक नहीं मिला है और अब जनवरी 2015 से जो 6% डीए मिलना था वह भी बैंक के जरिये उनके खातों में नहीं पहुँच रहा है। स्टेट बैंक में कोई संतुष्ट उत्तर नहीं मिल रहा है। ऐसे एक दो नहीं सैकड़ों पेंशन धारक हैं लेकिन शिकायत करने के भय से आगे नहीं आ रहे हैं। दूसरी और पंजाब बैंक में पेंशनरों को देर से ही सही परन्तु उनके खातों में डीए की राशि आ रही है। एक बुजुर्ग पेंशन धारक शिक्षक श्री पीएस राठोर एवं एक अन्य शिक्षक श्री मनोहर सिंह राजपूत ने बताया कि वे बैंक जाते हैं और मायूस होकर लोट आते हैं उनका डीए अभी तक उनके खातों में नहीं आया है, अनेकों पेंशनरों ने बताया कि मुख्यमंत्री जी जो तीर्थ यात्रायें करा रहे हैं, भले ही ना कराएं लेकिन उनका अप्राप्त डीए दिलवा दें तो वे उन्हें धन्यवाद देंगे।
SBI पेंशनरों को नहीं दे रहा 6% डीए
July 04, 2015
| भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |
Tags
