जबलपुर। प्रॉपर्टी के नाम पर लोगों के लाखों रुपए हड़प करने वाली पर्ल एग्रोटिक कंपनी के जबलपुर स्थित दफ्तर पर ईओडब्लू ने छापा मार कार्रवाई की. ईओडब्लू के अधिकारियों सोमवार को अचानक मालवीय चौक स्थित पर्ल कंपनी के दफ्तर पहुंचे और कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ शुरु कर दी है।
कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ के साथ ही ईओडब्लू ने कंपनी के दफ्तर में मौजूद सभी दस्तावेज और कंप्यूटर की भी जांच की। ईओडब्लू के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें लंबे समय से पर्ल एग्रोटिक कंपनी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर दफ्तर में छापा मारा। कंपनी के कंप्यूटर से मिली हार्ड डिक्स में मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी में करीब 50 हजार लोगों का खाता है। जिनसे प्रॉपर्टी के नाम पर निवेश करावाया गया, लेकिन निवेश करवाने के बाद लोगों को कंपनी द्वारा उनका पैस नहीं लौटाया गया।
