जबलपुर। लाइन में आकर फीस जमा करने की नेता को नसीहत देना शिक्षक को भारी पड़ गई। नाराज युवक ने लात घूसों से बात की। आरोपी एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव है। घटना से नाराज होकर शिक्षकों ने कॉलेज बंद करवा दिया। बाद में अभाविप के कार्यकर्ता भी शिक्षक के समर्थन में पहुंच गए। उन्होंने कैंट थाने में छात्र नेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।
संत अलायसियस कॉलेज में दोपहर लगभग 1.15 बजे स्टूडेंट प्रवेश शुल्क जमा कर रहे थे। लंबी कतार लगी थी। छात्रों की लाइन को कॉलेज के प्राध्यापक कुनाल वर्मा नियंत्रित कर रहे थे। कुनाल ने बताया कि सौरभ गौतम लाइन से बाहर निकलकर काउंटर में घुसने लगा। उसे रोका तो धक्का-मुक्की कर उसने मारपीट की। जमकर लात-घूसे चलाए। कुछ ही देर में मारपीट देखकर शिक्षक भी पहुंच गए। इधर युवक के समर्थन में भी कई बाहरी नेता आ गए। शिक्षकों ने मारपीट के विरोध में तुरंत कॉलेज बंद करवाया। छात्रों को बाहर निकाल दिया गया। इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी शिक्षक के समर्थन में पहुंच गई।
छात्र नहीं तो कैंपस में क्यों
अभाविप के प्रदेश संगठन मंत्री उपेन्द्र धाकड़ और मृदुल मिश्रा ने कहा कि सौरभ गौतम जब छात्र नहीं हैं तो कॉलेज कैंपस में कैसे दाखिल हुआ। पूरे मामले में कैंट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। परिषद ने आरोपी छात्र की गिरफ्तारी की मांग की है।
कॉलेज प्राध्यापक कुनाल वर्मा ने कहा कि मैं कतार को नियंत्रित कर रहा था। सौरभ गौतम को लाइन में लगने को कहा तो उसने मारपीट कर दी। मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना को लेकर प्रायार्य फादर वल्लन अरासु का कहना है कि कॉलेज की ओर से सौरभ गौतम के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई है। वीडियो फुटेज में साफ है कि छात्रनेता ने मारपीट की।
वहीं एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सौरभ गौतम का कहना है कि शिक्षक मेरी बहन पर भद्दे कमेंट करता था। समझाने का प्रयास किया तो अभद्रता करने लगे। उन्होंने मुझे धक्का दिया और हाथ उठाया।
