भोपाल। भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान का 'घूसवाला आडियो' सोशल मीडिया पर लीक करने करने वाले आरएसएस पृष्ठभूमि के राजेश चौधरी को निष्कासित कर दिया है। उनके साथ भोपाल के को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष विजय तिवारी को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। श्री तिवारी पर आदेश की अवहेलना का आरोप है।
बीजेपी नेता और भोपाल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विजय तिवारी ने सहकारिता ट्रिब्यूनल से स्टे मिलने के बाद दोबारा कार्यभार संभाल लिया था। जबकि पार्टी ने उन्हें कार्यभार लेने से मना किया था। पार्टी की गाइड लाइन के बाद भी कार्यभार लेने पर तिवारी को छह साल के लिए पार्टी निकाल दिया गया है।
वहीं गरोठ विधानसभा उप चुनाव में पोरवाल समाज के सहयोग के लिए पार्टी नेता राजेश चौधरी से सीएम की अनौपचारिक बातचीत के ऑडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के खिलाफ भी पार्टी ने एक्शन लिया है। उन्हें भी छह साल के पार्टी से निकाल दिया है। चौधरी गरोठ विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशी के दावेदारों में से एक थे।
