भोपाल। लिंक रोड नंबर तीन स्थित कोलार तिराहा के पास एक युवक का आज सुबह शव मिला। मृत शरीर के पास मिली बाइक के आधार पर पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो वह शाहपुरा स्थित स्टर्लिंग अपार्टमेंट निवासी मनीष मेहता निकला।
पुलिस के मुताबिक मृत शरीर के पास कुछ इंजेक्शन भी मिले हैं और चेहरे पर चोट के निशान भी हैं। इससे मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मनीष के पिता सुभाष मेहता का लांड्री का व्यवसाय है और न्यू मार्केट में दुकान है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि नशीली दवाओं के कारण मनीष की मौत हुई है। विस्तृत जानकारी के लिए पीएम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
