व्यापमं: कांग्रेस ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, शिवराज हटाओ, प्रदेश बचाओ

भोपाल। व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को व्यापमं दफ्तर के सामने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। अप्रिय स्थिति से निपटने प्रदर्शनकारियों से दोगुना पुलिस बल तैनात था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव की अगुआई में पहुंचे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

करीब पौन घंटे तक नारेबाजी और मीडिया के सामने बयानबाजी के बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया। पीसीसी अध्यक्ष, मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा, पार्षद गुड्डू चौहान, युवा कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के साथ कार्यकर्ता सुबह 11.30 बजे व्यापमं के सामने पहुंच गए। कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए थे। इन पर व्यापमं घोटाले और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कार्टून बने थे।

कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार को व्यापमं घोटाले से जुड़े 45 लोगों की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। व्यापमं की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे। इस पर वहां मौजूद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें पीछे धकेल दिया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि व्यापमं घोटाले की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

रोके रास्ते, वाहन चालक परेशान
प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। भोपाल हाट, चिनार पार्क, बोर्ड ऑफिस चौराहा और छह नंबर बस स्टॉप से व्यापमं की ओर जाने वाले रास्तों को बैरीकेड्स लगा कर बंद कर दिया था। इससे करीब एक घंटे तक वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। कई वाहन चालक व्यापमं की ओर जाने के लिए पुलिसकर्मियों से उलझते रहे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!