सर, पीएससी के द्वारा इस बार अपने पैटर्न में बदलाव किया गया था। इस बदलाव का कारण ऐसे अधिकारियो का चुनाव करना है जो न केवल मानसिक रूप से दक्ष हों, पर इसके साथ ही जिनका चरित्र भी मजबूत हो। इसे कारण नीति शास्त्र को प्रश्न पत्र शामिल किया गया है। पहले यह 300 अंक का होना था परन्तु अब इसे 200 अंको का कर दिया है।
ऐसे समय जब भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, क्या पीएससी को डर है की 300 अंको के कारण कहीं अधिक ईमानदार अधिकारी चयनित होंगे। तभी उसने केवल इसी प्रश्न पत्र को 200 अंक का कर दिया है।
from: raveesh shrivastava <raveeshshrivastav@gmail.com>
to: Bhopal Samachar <editorbhopalsamachar@gmail.com>
date: Wed, Jul 22, 2015 at 7:18 PM