भोपाल। नईदुनिया इंदौर एवं प्रदेश टुडे जैसे अखबारों में संपादकीय विभाग की बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके पत्रकार उमेश त्रिवेदी के अखबार 'सुबह सबेरे' का विमोचन हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे।
इस अवसर पर जनसंपर्क एवं खनिज मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल भी उपस्थित थे।प्रधान सम्पादक श्री उमेश त्रिवेदी ने समाचार-पत्र के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर आयुक्त जनंसपर्क श्री अनुपम राजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन समाचार पत्र के संपादक श्री गिरीश उपाध्याय ने किया तथा स्थानीय संपादक श्री पंकज शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।