MPPSC: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2014 के परिणाम जारी

इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2014 के नतीजे जारी कर दिए। परीक्षा की मॉडल ऑन्सरशीट के आधार पर मिले दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद पीएससी ने नतीजे तैयार किए है। प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर को होने की घोषणा भी की गई है।

591 पदों पर भर्ती के लिए 9 मई को प्रदेश के 51 जिलों में प्रारंभिक परीक्षा कराई गई थी। पदों की संख्या के 15 गुना आवेदकों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। पीएससी ने अलग-अलग कैटेगरी के 9503 आवेदकों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना है। सामान्य श्रेणी के 300 पदों के लिए 4869, अनुसूचित जाति के 87 पदों के लिए 1449, अनुसूचित जनजाति के 125 पदों के लिए 1942 और पिछड़ा वर्ग के 79 पदों के लिए 1243 चुने गए।

मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 जुलाई 2015 से 17 अगस्त 2015 के बीच एमपी ऑनलाइन के जरिए आवेदन कर सकेंगे। एमपी पीएससी के सचिव डॉ.मनोहर दुबे ने बताया राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे पहली बार दो माह में जारी हुए है। इनके साथ ही मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!