भोपाल/बालाघाट। पत्रकार संदीप कोठारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी राकेश नर्सवानी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक नई किस्म की कहानी पेश कर डाली। पत्रकार जिस माइनिंग माफिया के खिलाफ काम कर रहा था, पुलिस का कहना है कि वो माफिया से उसकी प्रॉपर्टी में पार्टनरशिपिंग चाहता था, इसलिए माफिया ने उसकी हत्या करवा दी। इस मामले में सबसे बड़ा सवाल आज भी जिंदा है कि जब दोनों पार्टियों के बीच विवाद इतना पुराना था और दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ हाईकोर्ट तक कानूनी लड़ाईयां लड़ रहीं थीं तो अचानक ऐसा क्या हुआ जो राकेश नर्सवानी ने संदीप कोठारी की हत्या प्लान कर डाली ?
पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया है कि बालाघाट जिले के बैहर में खरीदी गई जमीन के सौदे में की गई दलाली और बाद में खरीदी गई जमीन में भागीदारी बनाये जाने की चाहत के कारण ही संदीप कोठारी एवं कथित आरोपियों के बीच हुई अनबन के चलते ही उसकी क्रूरतम हत्या कर दी गई।
