भोपाल। जहां एक ओर छोटे छोटे मामले भी अब हाईकोर्ट की चौखट पर खड़े हैं वहीं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल आज भी सरकार से न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है। बीते रोज उन्होंने फिर रैली निकाली और न्याय की मांग की, जबकि इससे पूर्व यही संघर्ष दल जबलपुर से भोपाल तक पैदल रैली निकाल चुका है, बावजूद इसके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इनकी गुहार सुनने के लिए 2 मिनिट का वक्त तक नहीं दिया।
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल ने जबलपुर मेँ 8 जुलाई 2015 शाम 4:30 बजे जबलपुर शक्ति भवन बेरियर धरना स्थल से शक्ति भवन तक रेली निकाली और मप्र पावर मनेजमेंट कंपनी के नवनियुक्त एमडी श्री संजय शुक्ला जी को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति के लिए ज्ञापन सौंपा और मांग की गई कि अनुकंपा नियुक्ति नीति-2013 (संशोधित) मेँ संसोधन किया जाए ओर मौतों का बंटवारा ना किया जाए।
सभी आश्रितो को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति दी जाए ओर कब अनुकंपा आश्रितो को मिलेगी अनुकंपा की खुशी मध्य प्रदेश के सभी जगह से सेकड़ो की संख्या मेँ अनुकंपा नियुक्ति आश्रित इस रेली में शामिल हुए रेली मेँ असगर खान संयोजक, सचिन कुमार नामदेव, जय कुमार यादव, रत्नेश खटीक, कीर्ति सेनी, राधा ठाकुर, विक्की गुर्जर, जुगल किशोर विश्वकर्मा, सचिन दुबे, बबलू दूबे, दुर्गेश सिंह ठाकुर पवन कुमार श्रीवास् हेमराज यादव देवेंद्र शर्मा कपिल चोबे जगदीश रैकवार नितिन पटेल व अन्य संघर्ष दल के सदस्य ने किया है।
