इंदौर। व्यापमं घोटाले के बाद मप्र से योग्य युवाओं का पलायन लगातार जारी है। जब से यह खुलासा हुआ है कि व्यापमं हो या MPPSC, यहां फिक्सिंग के बाद ही परीक्षाएं पास हो पातीं हैं, योग्य युवाओं ने संघर्ष करने के बजाए पलायन शुरू कर दिया। अब वो दूसरे प्रदेशों में जाकर प्रतियोगी परीक्षाएं दे रहे हैं। MPPSC 2014 में 2 लाख उम्मीदवारों की घटत दर्ज की गई है। यह मप्र में सरकारी की गिरती साख का प्रमाण है।
राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी थी। आयोग के सचिव मनोहर दुबे के मुताबिक परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 56 हजार आवेदन आयोग को मिले हैं। 27 जुलाई को पीएससी प्रारंभिक परीक्षा-2013 आयोजित हुई थी। उसमें साढ़े चार लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सेदारी की थी। इसके मुकाबले ताजा परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या सीधे-सीधे दो लाख कम हो गई है। 9 मई को दो सत्रों में प्रारंभिक परीक्षा होगी।
