भोपाल। प्रभात चौराहा स्थित शराब दुकान के पास सुबह लगभग 8 बजे भोपाल के निगरानी शुदा बदमाश विजय वर्मा की लाश पड़ी मिली। लाश पर चाकुओं के घाव दिखाई दे रहे थे। माना जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है पंरतु किसने की, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
ऐशबाग थाने से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 8 बजे से आस-पास प्रभात चौराह स्थित शराब दुकान के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम विजय वर्मा (उम्र- 30 वर्ष) है, जो कि शहर का निगरानीशुदा बदमाश बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आस-पास मौजूद दुकानों और बस स्टॉप पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर हत्यारे के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
