मुंगावली/अशोकनगर। अवैध उत्खनन में नेता और अधिकारी की संलिप्तता को उजागर करने वाला एक वीडियाे हाल ही में वायरल हुआ है। इसमें चंदेरी से कांग्रेस के विधायक गोपाल सिंह चौहान और एसडीएम एआर मेसराम के बीच अवैध मुरम के उत्खनन को रफा- दफा करने की बात कही जा रही है।
एसडीएम मेसराम ने सिद्धार्थ बिल्डर्स के खिलाफ मुरम के अवैध उत्खनन का मामला दर्ज किया था। यह कंपनी विधायक चौहान के भाई नरेंद्र सिंह चौहान की है। कंपनी को क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बनाने के लिए करोड़ों रुपए के ठेके मिले हैं। इन सड़कों के लिए अवैध रूप से मुरम का उत्खनन किया जा रहा है।
वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि मुरम का उत्खनन सरकार की योजना के लिए किया जा रहा है। यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है। वहीं एसडीएम उन्हें बता रहे हैं उन्होंने ऐसे कई स्पॉट देखे हैं, जहां (विधायक के भाई की) कंपनी द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है। उन्होंने मामले को रफा-दफा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में उनके द्वारा कंपनी को नोटिस दिया जाएगा। रहा सवाल केस का तो इसकी जानकारी हमारे और आपके (विधायक) अलावा किसी और को तो है नहीं।
साथ ही एसडीएम कह रहे हैं कि विधायक जी आप जानते हैं कि नदी नाले में कभी परमिशन नहीं मिलती है। विधायक भी इस बात को मानते हुए कह रहे हैं कि वह वहां से मशीन हटा लेंगे। कलेक्टर को बीच में मत लाओ नहीं तो केस बना दूंगा। यहां कोई पत्रकार नहीं है सभी आपके आदमी है इसलिए कोई डर नहीं है। एसडीएम ने कहा कि वह साधारण केस बनाकर नोटिस देंगे आप जवाब दे देना। मामला खत्म हो जाएगा।
