मप्र के IPS अफसर का कायल हो गया केलीफोर्निया

भोपाल। मप्र कॉडर के आईपीएस अफसर मनीष शंकर शर्मा के काम करने के तरीके को देखकर केलीफोर्निया भी दंग रह गया। स्टेट ऑफ केलीफोर्निया के शहर सैन डिएगो में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनीष शंकर शर्मा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें सैन डिएगो के महापौर केविन एल फॉकनर ने सम्मानित करते हुए 20 जुलाई को हर साल मनीष शंकर शर्मा दिवस मनाए जाने की घोषण की।

मनीष शंकर शर्मा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस मध्यप्रदेश लौट रहे हैं और जल्द ही उनकी पदस्थापना हो जाएगी। वे 1997-1998 में संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविन्या में प्रतिनियुक्ति पर रहे थे जिसमें उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग दी थी। इसके अलावा वे सुरक्षा निदेशक एयरपोर्ट अथॉरिटी, टी बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक भी रहे। सनडियागो वर्ल्ड अफेयर्स कौंसिल के बोर्ड डायरेक्टर के सदस्य भी रहे और वहां सराहनीय सेवाएं दीं।

मनीष शंकर को 20 जुलाई को सैन डिएगो के महापौर ने यूएस हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव्स के सर्टिफिकेट ऑफ स्पेशल कांग्रेसनल से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें उनके समर्पित सेवाभाव के लिए दिया गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!