भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल पुरानी आंसरशीट नष्ट करने जा रहा है जिसके लिए वह टेंडर बुला रहा है। फिलहाल मंडल ने वर्ष 2013-14 की आंसरशीट्स को नष्ट करने का फैसला किया है।
मंडल के अधिकारियों का कहना है कि आगामी परीक्षाओं और जगह की कमी को देखते हुए वर्ष 2013-14 की परीक्षाओं की आंसरशीट को नष्ट किया जा रहा है। इन आंसरशीट के कारण जगह की कमी होने लगी है।
इन आंसरशीट्स को नष्ट करने लिए टेंडर बुलाए जा रहे हैं और एक महीने के भीतर ये आंसरशीट नष्ट कर दी जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि आंसरशीट नष्ट करने की प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी और वीडियोग्राफी के बाद उसे सुरक्षित रखा जाएगा।
