भोपाल। शहर के टीटी नगर इलाके में आज उस समय सनसनी फैल गई जब बोरे में बंद एक लाश पड़ी हुई मिली। लाश एक युवक की है और उसके हाथ पर मनोज जाटव लिखा हुआ है परंतु इसके अलावा उसकी कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। मामला हत्या का प्रतीत होता है। वारदात के बाद लाश को यहां फैंक दिया गया।
पुलिस के मुताबिक दशहरा मैदान टीटी नगर में एक स्थान पर आज सुबह बोरा देखा गया जिसमें से एक व्यक्ति का पैर बाहर निकला हुआ था। झाड़ियों में बोरा पड़ा होने से काफी देर बाद लोगों की नजर गई। सीएसपी टीटी नगर के मुताबिक बोरे में मिली लाश करीब सात या आठ दिन पुरानी लग रही है। मृतक की उम्र करीब 30 से 32 साल है और उसके पैरों में चोट के निशान भी मिले हैं। मृत शरीर के हाथ पर गुदने से मनोज जाटव नाम लिखा है लेकिन उसके परिजनों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है।
