तिरुवनंतपुरम। केरल के गृहमंत्री के प्रति कथित असम्मान दिखाए जाने पर गृह विभाग ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ऋषिराज सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, ऋषिराज सिंह ने हाल ही में रमेश चेन्नीतला को एक कार्यक्रम में सैल्यूट नहीं कर विवाद खड़ा कर दिया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निर्देश पर नोटिस जारी कर सिंह से उनके बर्ताव के बारे में जवाब मांगा गया है। सिंह 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हालांकि चेन्नीतला ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है, पर मुख्यमंत्री ने इस घटना पर संज्ञान लिया है।