सेंट टेरेसा स्कूल की मान्यता समाप्त करो: कलेक्टर

ग्वालियर। सेंट टेरेसा स्कूल में बच्चों के साथ मारपीट के मामले में कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने डीईओ सुभाष शर्मा को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को डीईओ ने जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सबमिट की। जांच रिपोर्ट पढ़ने के बाद कलेक्टर ने माना कि स्कूल में बच्चों के साथ बहुत गलत हो रहा है। कलेक्टर ने देर शाम डीईओ को निर्देश दिए कि वे स्कूल प्राचार्य से स्पष्टीकरण लेकर सीबीएसई को पत्र लिखें, जिसमें स्कूल की मान्यता समाप्ति की अनुशंसा की गई हो।

दोपहर में पेश हुई जांच रिपोर्ट, शाम को शुरू हो गई कार्रवाई
डीईओ सुभाष शर्मा ने कलेक्टर के समक्ष दोपहर 1 बजे जांच रिपोर्ट पेश की। कलेक्टर ने रिपोर्ट पढ़ने के बाद शाम को ही डीईओ को निर्देश दे दिए कि वे स्कूल की मान्यता समाप्ति की कार्रवाई करने की अनुशंसा कर दें। इसके बाद डीईओ ने सेंट टेरेसा स्कूल के प्राचार्य को नोटिस भेजा, जिसमें पूछा गया कि क्यों न आपके स्कूल की मान्यता समाप्त करने की अनुशंसा की जाए। स्कूल प्राचार्य से अगले तीन दिन में नोटिस का जवाब मांगा गया है। नोटिस का जवाब मिलते ही सीबीएसई को स्कूल की मान्यता समाप्त करने की अनुशंसा कर दी जाएगी।

माता-पिता आगे आएं तो एफआईआर भी हो सकती है दर्ज
इस मामले में कलेक्टर ने डीईओ को बच्चों के माता-पिता का रुख जानने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर का कहना है कि अगर माता-पिता उनके बच्चों के साथ स्कूल में होने वाली मारपीट के खिलाफ शिकायत करने को तैयार हों तो उनकी शिकायत के आधार पर हम स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा देंगे।

-------------------
जांच रिपोर्ट से स्पष्ट है कि स्कूल में टीचरों द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की जाती थी। इसलिए सीबीएसई को स्कूल की मान्यता समाप्ति की अनुशंसा करने के निर्देश डीईओ को दिए हैं। माता-पिता आगे आएं और लिखित शिकायत दर्ज कराएं तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा देंगे।
डॉ. संजय गोयल, कलेक्टर ग्वालियर

---------------------
कलेक्टर साहब के निर्देश पर हमने स्कूल प्राचार्य को नोटिस भेजकर पूरे मामले में तीन दिन में जवाब देने को कहा है। जवाब मिलते ही हम सीबीएसई को मान्यता समाप्त करने की अनुशंसा कर देंगे।
सुभाष शर्मा, डीईओ, ग्वालियर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!