ग्वालियर। प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर इंटरव्यू के लिए विवाहिता को इंदौर लेकर गया एक व्यक्ति उसके साथ 18 दिन तक दुष्कर्म करता रहा। घटना 3 जुलाई से 21 जुलाई के बीच की है। आरोपी ने अपने एक दोस्त की मदद से कमरा किराए पर लिया था। बुधवार को किसी तरह महिला ग्वालियर पहुंची और माधवगंज थाने में मामले की शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व उसके दोस्त पर मामला दर्ज कर लिया है।
माधवगंज थाना क्षेत्र के हैदरगंज स्थित शीतला कॉलोनी निवासी एक 30 वर्षीय महिला को काफी समय से नौकरी की तलाश थी। कुछ दिन पहले मुरैना निवासी कालू उर्फ श्यामसुंदर सिंह गुर्जर उसे मिला। उसने इंदौर में एक बड़ी कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कहकर महिला से बोलचाल बढ़ाई। महिला भी उसके झांसे में आ गई। 3 जुलाई को इंटरव्यू के बहाने आरोपी महिला को अपने साथ इंदौर ले गया।
इंदौर में अपने एक दोस्त दीपक भदौरिया निवासी मुरैना की मदद से उसने एक कमरा किराए पर लिया। यहां कालू ने 18 दिन तक महिला को रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। 21 जुलाई को महिला किसी तरह ग्वालियर आ गई। यहां आकर उसने परिजनों को सारी बात बताई और बुधवार को माधवगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने तत्काल कालू उर्फ श्यामसुंदर गुर्जर व उसके साथी दीपक भदौरिया के खिलाफ दुष्कर्म व उसमें मदद करने का मामला दर्ज कर लिया है।