भोपाल। कर्मचारी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने श्रीजी साड़ी सेंटर के मालिक एवं उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कर्मचारी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मालिक वेतन नहीं देते, बेटा गालियां देता है। इससे तंग आकर वो आत्महत्या कर रहा है।
चौबदारपुरा निवासी 36 वर्षीय सुशील कुमार गुप्ता लखेरापुरा स्थित श्रीजी साड़ी सेंटर पर काम करते थे। बीते शुक्रवार को सुशील ने अपने घर में दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर के मुताबिक घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें उन्होंने लिखा था कि चुन्नू अग्रवाल समय पर वेतन नहीं देते, जिससे घर में आर्थिक तंगी के हालात बन जाते हैं।
वहीं चुन्नू अग्रवाल अपने बेटे के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौच भी करते थे। इससे परेशान होकर मैं खुदकुशी कर रहा हूं। मृतक ने अपनी मौत के लिए इन्हीं दोनों को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने सुसाइड नोट की जांच और मृतक के परिजनों की शिकायत पर स्वदेश उर्फ चुन्नू अग्रवाल और उनके बेटे शांतनु पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।