भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य अोपन स्कूल शिक्षा परिषद ने वर्ष 2014 में आयोजित कक्षा बारहवीं की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 75,001 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 70,356 का रिजल्ट घोषित किया गया।
बारहवीं की परीक्षा में केवल 7334 स्टूडेंट्स ही पास हुए जबकि 63,022 फेल रहे हैं। छात्र अपना रिजल्ट परिषद के पोर्टल www.mpsps.nic.in पर देख कर नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि में हुई गलती को सुधरवा सकते हैं। 4645 स्टूडेंट्स के रिजल्ट रोके गए हैं।