व्यापमं घोटाला: CM के रिश्तेदार का दूसरा बेटा भी नामजद

ग्वालियर। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त भाजपा नेता एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान के नजदीकी रिश्तेदार गुलाब सिंह किरार के दूसरे बेटे शिवांशु उर्फ अंशु को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। साथ ही शिवांशु पर इनाम घोषित करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। गुलाब सिंह के छोटे बेटे शक्तिप्रताप की तलाश में पुलिस पहले से ही दबिश दे रही है। गुरुवार को एसआईटी भिंड और भोपाल में इनके ठिकानों पर दबिश देने के लिए पहुंची। लेकिन यह गायब मिले।

प्री-पीजी परीक्षा की आंसरशीट के गोले व्यापमं में काले करवाकर सेलेक्ट होने वाले शक्तिप्रताप सिंह के खिलाफ झांसी रोड थाने की पुलिस ने जुलाई 2014 में धोखाधड़ी और दस्तावेज की कूट रचना का मामला दर्ज किया था। इसमें भाजपा नेता गुलाब सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। गुलाब सिंह ने झू्ठे आरोप लगाए जाने की बात कही तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। एक सप्ताह पहले पुलिस ने भिंड में रहने वाले नवीन शर्मा को गिरफ्तार किया तो इसने पुलिस को बताया था कि शक्तिप्रताप के सेलेक्शन के लिए तीस लाख रुपए का लेन-देन हुआ था। इस लेन-देन में गुलाब सिंह के साथ इनका दूसरा बेटा शिवांशु उर्फ अंशु भी शामिल था। यह बात सामने आने के बाद पुलिस ने इसे आरोपी बनाया था। पुलिस ने शक्तिप्रताप पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अब शिवांशु उर्फ अंशु पर भी इनाम घोषित करने तैयारी कर ली है।

भिंड और भोपाल में दबिश
शक्ति, गुलाब और शिवांशु उर्फ अंशु की तलाश में पुलिस ने भिंड और भोपाल में दबिश दी थी। लेकिन यह लोग यहां नहीं मिले। पुलिस की एक पार्टी इन्हें तलाश करने के लिए दिल्ली जाएगी। एसआईटी को इनके दिल्ली में होने की जानकारी मिली है।

शक्तिप्रताप के फर्जी तरीके से प्री-पीजी में सेलेक्शन कराने के लिए रुपयों का लेन-देन करने में गुलाब सिंह के दूसरे बेटे शिवांशु उर्फ अंशु का नाम भी सामने आया है। इसे आरोपी बनाया गया है। इस पर भी इनाम घोषित करवाया जाएगा।
वीरेंद्र जैन, एएसपी, एसआईटी प्रभारी

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!