इंदौर। रंग गोरा, तन सुन्दर और घने बालों के लिए देशभर की लड़कियां जिन ब्रांडेड प्रॉडक्ट्स को बड़ी शान से आॅनलाइन खरीदतीं हैं, दरअसल उनमें नकली सामान भी होता है। ये डुप्लिकेट माल इंदौर में बनता है। इंदौर ऐसे प्रॉडक्ट का डुप्लिकेट बनाने और बेचने के लिए देशभर में कुख्यात होता जा रहा है।
इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने शहर की पार्श्वनाथ कॉलोनी स्थित एक मकान में छापा मारकर नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद किए हैं। यहां पर माल तैयार कर मुंबई और उत्तराखंड की नामी कंपनियों के टैग से बेचा जाता था।
अन्नपूर्णा टीआई दिलीप गंगराडे ने बताया कि किशोर माधवानी के पार्श्वनाथ कॉलोनी स्थित मकान में डुप्लीकेट कॉस्मेटिक बनाने की सूचना मिली थी। इसके लिए पुलिस ने एक दल बनाकर वहां छापा मारा। वहां ब्लीचिंग, मसाज पाउडर से लेकर ब्यूटी पार्लर में उपयोग होने वाले सामान मिले।
उत्तराखंड और मुंबई की नामी कंपनियों के स्टीकर भी पड़े हुए थे। उसके पास से 80 हजार से ज्यादा का माल मिला है, जिस पर टैग लगाकर बेचा जाए तो उसकी कीमत 4 लाख के करीब होगी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
