ग्वालियर। यहां हाईकोर्ट में एक अजीब स्थिति बनी। पहली पति ने अपनी पत्नी को पाने के लिए याचिका लगाई लेकिन जब जीत गया तो पत्नी को स्वीकार नही किया और गायब हो गया। पुलिस ने रिव्यू पिटीशन फाइल किया। हाईकोर्ट ने पति की अनुपस्थिति में माता पिता के सुपुर्द करने को कहा, लेकिन मां बाप भी लेने नहीं आए।
यतेन्द्र मीणा ने हाईकोर्ट में हैबियस कॉर्पस दायर की थी। हैबियस कॉर्पस में बताया गया था कि उसकी पत्नी सोनम को उसके पिता ने बंधक बना लिया है। पत्नी को उसके सुपुर्द किया जाए। हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सोनम को कोर्ट में पेश किया। यहां सोनम को उसके पति को सौंपने के निर्देश दिए गए, लेकिन पति यतेन्द्र गायब हो गया। पुलिस ने उसके बताए पते व मोबाइल नंबर से भी उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने रिव्यू पिटिशन दायर कर कोर्ट को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। कोर्ट ने सोनम को उसके माता-पिता के सुपुर्द करने के निर्देश दिए, लेकिन माता-पिता के कोर्ट में नहीं पहुंचने पर अब पुलिस उसे घर छोड़ने जाएगी। सोनम ने आर्य समाज मंदिर में यतेन्द्र से विवाह किया था। शासन की ओर से पैरवी उप-शासकीय अधिवक्ता अमित बंसल ने की।
