सीएम हाउस तक पहुंचा फर्जी CBSE स्कूल का मामला

भोपाल। उज्जैन के महिदपुर में स्थित फर्जी सीबीएसई स्कूल महिदपुर पब्लिक स्कूल (एमपीएस अकेडमी) का मामला सीएम हाउस तक आ पहुंचा है। स्कूल स्टूडेंट्स ने सीएम हाउस आकर अपनी बात रखी एवं कार्रवाई की मांग की। बता दें कि महिदपुर पब्लिक स्कूल ने बिना मान्यता के कक्षा 9 में एडमिशन किए एवं परीक्षाएं भी कराईं, परंतु रिजल्ट घोषित नहीं किया। तभी से स्टूडेंट्स आंदोलन कर रहे हैं।

विद्यार्थियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन के उज्जैन स्थित घर के बाहर दिए धरना प्रदर्शन में पुलिस की ओर से धक्के मारकर निकालने आैर आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने की भी शिकायत की। मामले में विद्यार्थियों पर से आचार संहिता का प्रकरण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

एमपीएस अकेडमी के 22 विद्यार्थियों के साथ सीबीएसई के नाम पर स्कूल प्रबंधन ने धोखाधड़ी की है। विद्यार्थियों ने इस मामले में तीन दिन पहले ही पूर्व विधायक डॉ. कल्पना परुलेकर के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन के निवास पर दिनभर धरना दिया था लेकिन रात में पुलिस ने विद्यार्थियों को धक्के मारकर निकाल दिया था। शनिवार को चिमनगंज पुलिस ने डॉ. परुलेकर व विद्यार्थियों सहित 10 लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया था। सोमवार को विद्यार्थी डॉ. परुलेकर की अगुवाई में मुख्यमंत्री चौहान से मिलने भोपाल पहुंचे।

नीमच दौरे पर होने के कारण मुख्यमंत्री से विद्यार्थियों की भेंट नहीं हो सकी लेकिन प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अधिकृत किया गया। मिश्रा से चर्चा कर विद्यार्थियों ने आचार संहिता का प्रकरण वापस लेने आैर एमपीएस अकेडमी से फीस वापस करवाने की मांग की। डॉ. परुलेकर ने बताया मौके से ही मंत्री मिश्रा ने उज्जैन कलेक्टर व एसपी को आचार संहिता का प्रकरण वापस लेने के निर्देश दिए। साथ ही एमपीएस अकेडमी की ओर से विद्यार्थियों से ली गई फीस भी अभिभावकों को वापस दिलाने की बात कही।

इसके अलावा हाईकोर्ट में दर्ज मामले में बोर्ड के साथ नीतिगत बैठक कर निर्णय लेंगे। डेढ़ महीने से विद्यार्थी आंदोलनरत थे। विद्यार्थियों के आंदोलन के बाद ही पुलिस ने स्कूल मैनेजर आशुतोष छजलानी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अभी तक छजलानी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

विद्यािर्थयों को मॉडल स्कूल में बैठाने के आदेश: डीईओ
डीईओ संजय गोयल ने बताया पीड़ित विद्यार्थी 2016 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट विद्यार्थियों के रूप में बैठ सकते हैं। इन विद्यार्थियों को महिदपुर के शासकीय मॉडल स्कूल में अंग्रेजी मीडियम में बैठने की अनुमति दी गई है। इस संबंध में मॉडल स्कूल के प्राचार्य को भी निर्देशित गया है। गोयल का कहना है कि स्कूल प्रबंधन से विद्यार्थियों को फीस वसूली के संबंध में अभी कोई आदेश नहीं मिले हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!