बैतूल। यहां संडे को कलेक्टर साइकिल पर चलते नजर आए तो विधायक एक बाइक पर पीछे बैठे हुए थे। दोनों मॉर्निंग वॉक या मोदी के किसी अभियान का हिस्सा नहीं थे, बल्कि एक नेत्रहीन की दुकान का शुभारंभ करने आए थे।
दरअसल, दृष्टिहीन बालाराम चढ़ार को सांची दूध उत्पादक की फ्रैंचाइजी मिली है। रविवार को शुभारंभ होना था। कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल ने शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचने के लिए सुबह साढ़े 9 बजे का समय दिया था। कलेक्टर के आने पर दुग्ध उत्पादक संघ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। वे कलेक्टर के पोस्ट ऑफिस रोड से आने की राह देख रहे थे, लेकिन कलेक्टर बालक छात्रावास मार्ग की रोड से कार की जगह साइकिल से आ रहे थे।
अब तक विधायक हेमंत खंडेलवाल नहीं पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही देर बाद वे पूर्व पार्षद की बाइक पर आए। विधायक और कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी चौक के पास हॉकर्स जोन में फ्रैंचाइजी का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित एक व्यक्ति ने इस दौरान कलेक्टर से साइकिल से आने को लेकर सवाल कर दिया। इस पर कलेक्टर ने कहा, कि ड्राइवर के छुट्टी पर होने के कारण वे साइकिल से शुभारंभ करने आ गए।
