भोपाल। बाजार में एप्पल के नकली आईफोन बिक रहे हैं। वो हूबहू एप्पल जैसे दिखते थें, या यूं कहिए कि वो एप्पल ही हैं लेकिन उन्हें एप्पल ने नहीं बनाया, बल्कि चीन के एक फर्जी कंपनी ने बनाया है। इस कंपनी में सैंकड़ों कर्मचारी काम करते हैं और अब तक करीब 124 करोड़ रुपए मूल्य के आईफोन बाजार में बेचे जा चुके हैं। बीजिंग पुलिस ने 9 लोगों को अरेस्ट किया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। कंपनी की फैक्टरी में छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस को छह असेंबली यूनिट्स और 10 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन के पार्ट्स बरामद हुए हैं। बता दें कि अमेरिका में चीन निर्मित नकली आईफोन जब्त होने के बाद से पुलिस मई महीने से ही इस कंपनी पर नजर रखे हुए थी।
अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी दूसरे देशों से पुराने आईफोन के मेनबोर्ड्स खरीदती है। वहीं, शेनजेन शहर से आईफोन के नकली लोगो लाती थी। हालांकि, पुलिस ने कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस कंपनी सैकड़ों वर्कर्स हैं, जो मोबाइल पार्ट्स असेंब्लिंग से लेकर दूसरें देशों में उसे बेचने का काम करते हैं।