भोपाल। सीबीआई ने व्यापमं घोटाले के अलावा इस मामले से संबंधित लोगों की मौत पर फोकस किया है। मुरैना में ललित कुमार ने सरेआम आत्महत्या की थी। सीबीआई अब इस आत्महत्या के कारणों का पता लगाएगी। टास्ट यही है कि आखिर वो कौन सा तनाव था जिसके चलते ललित नदी में कूद गया।
सीबीआई ने ग्वालियर के ललित कुमार की मौत के मामले में एक पीई दर्ज की है। ललित ने 16 जनवरी 2015 को मुरैना स्थित नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया था कि ललित ने अपनी बाइक पुल पर खड़ी की आैर जैकेट उतारकर उस पर रखने के बाद नदी में छलांग लगा दी थी।
पुलिस ने उसकी जैकेट से एक सुसाइड नोट बरामद किया था जिसमें लिखा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहा हूं। मेरे परिवार को परेशान नहीं किया जाए। 2013 में ग्वालियर के झांसी रोड थाने में दर्ज एक एफआईआर में ललित संदिग्ध छात्रों की लिस्ट में था।
