भोपाल। सीबीआई ने डाटा एंट्री आॅपरेटर चयन परीक्षा मामले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा समेत 20 लोगों के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की है। यह परीक्षा 2013 में व्यापमं ने कराई थी। पूर्व मंत्री समेत कई लोगों के खिलाफ यह दूसरा मामला सीबीआई ने दर्ज किया है।
इससे पहले सब इंस्पेक्टर चयन परीक्षा को लेकर सीबीआई ने शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में ओम प्रकाश शुक्ला, पंकज त्रिवेदी, नितिन महिंद्रा, सीके मिश्रा आदि को आरोपी बनाया है।
