भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हाईकोर्ट से व्यापमं मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार इस घोटाले की सीबीआई से जांच की मांग उठ रही थी। जनता के मन में भी यही सवाल उठ रहा था, इसलिए मैं जनता के मन में उठ रहे इन सवालों को मैं शांत करना चाहता हूं। प्रदेश सरकार अब हाईकोर्ट से चिट्ठी लिखकर मांग करेगी कि व्यापमं की सीबीआई जांच हो।
