इंदौर। गौर से पहचान लीजिए इन्हे, ये वो गिरोह है जो व्यापारियों को अपने जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाता है और फिर ब्लेकमेल करता है। इस गिरोह के शिकार पूरे मध्यप्रदेश में हैं। इंदौर पुलिस ने इस रैकेट को दबोच लिया है।
गिरोह में एसएएफ सिपाही, छात्र व बीमा एजेंट महिला सहित छह लोग शामिल हैं। इनके कब्जे से पिस्टल, टवेरा-इंडिगो गाड़ी व 1 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। गिरोह ने स्कीम-78, निपानिया, गीता भवन क्षेत्र सहित पांच स्थानों पर ब्लैकमेलिंग करना कबूला है। शक है कि गिरोह के तार कुछ पुलिसकर्मियों से भी जुड़े हुए हैं।
एएसपी राजेश सहाय के मुताबिक, गिरोह की सरगना पुष्पा निवासी स्पेस पार्क (महालक्ष्मी नगर) है। उसने एसएएफ सिपाही नीरज, राहुल, बबली व काजल के साथ मिलकर फरियादी अजबसिंह निवासी झलारिया को ब्लैकमेल किया था। आरोपियों ने 2 लाख 50 हजार कैश, मोबाइल व आईडी कार्ड आदि छीन लिए थे। बदमाश एक लाख रुपए और मांग रहे थे। रुपए नहीं देने पर अश्लील वीडियो व फोटो वॉट्स-ऐप पर प्रसारित करने और अखबारों में छपवाने की धमकी दे रहे थे।
पिस्टल अड़ाकर निर्वस्त्र किया, युवती के साथ फोटो खींचे
टीआई पीएस राणावत के मुताबिक, फरियादी अजब सिंह का खेती व दूध का व्यवसाय है। आरोपी पुष्पा बीमा करती है। अजब सिंह का उससे करीब दो साल पूर्व परिचय हुआ था। 28 जून को पुष्पा ने गेहूं खरीदने के बहाने उसे फ्लैट पर बुलाया। 30 जून को शाम 5 बजे वह बाइक से पुष्पा के पास पहुंचा। फ्लैट में काजल नामक युवती पहले से मौजूद थी। तीनों रूम में बैठ कर चर्चा कर रहे थे। अचानक दो युवक आए। उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया। एक ने पिस्टल कनपटी पर रख दी। उन्होंने काजल व मुझे निर्वस्त्र कर दिया। साथी ने वीडियो शूट किया और फोटो खींच लिए।
आरोपी मुझे क्राइम ब्रांच व लसूड़िया टीआई के नाम से धमकाने लगे। मामला रफा-दफा करने के लिए तीन लाख की मांग की। रुपए नहीं देने पर अश्लील फोटो वॉट्स-ऐप पर डालने की धमकी दी। डर के कारण मैंने 50 हजार रुपए तत्काल दे दिए। बदमाशों ने तलाशी ली और मोबाइल, वोटर आईडी, लाइसेंस, कोरे चेक ले लिए।
मुझे आरोपी की तरह टवेरा (एमपी 09 बीसी 3566) में पटक दिया। सभी आरोपी उसे घर ले गए। धमका कर डेढ़ लाख रुपए और छीन लिए। आरोपियों ने कहा मामला दबा दिया है। 2 जून को बदमाश इंडिगो (एमपी 53 सीए 2097) से फिर घर आए और 75 हजार रुपए ले गए। आईडी कार्ड व अन्य सामान के एवज में और डिमांड करने लगे। उन्होंने कहा 1 लाख रुपए जमा कराने पर फोटो व वीडियो डिलीट कर देंगे।
महिला ने छात्र व सिपाही के साथ बुना जाल
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पुष्पा गेदाम व बबली शर्मा (साड़ी व्यवसायी) निवासी खजराना का परिचय है। दोनों ने अजब सिंह को ब्लैकमेल करने का जाल बुना। उन्होंने बीकॉम छात्र राहुल शर्मा निवासी एमआर-10 को साजिश बताई। राहुल ने गर्लफ्रेंड काजल निवासी एमआर-10 को तैयार किया।
सिपाही नीरज सिंह चौहान (देवास) को भी तैयार कर लिया। जैसे ही अजब सिंह पहुंचा, काजल बात करने लगी। तभी नीरज साथी संजय परमार निवासी देपालपुर के साथ पहुंच गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया पुष्पा ने स्कीम-136, निपानिया, स्कीम-78 व गीता भवन में एक व्यक्ति से 3 लाख ठगे हैं। उन्हें तो सिर्फ 20 हजार रुपए मिले थे। बदनामी के डर से किसी ने रिपोर्ट ही नहीं की।
