भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सिफारिश पर राज्यपाल रामनरेश यादव ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा मंजूर कर लिया। विजयवर्गीय 2003 में बनी भाजपा सरकार में मंत्री थे।
विजयवर्गीय के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 23 मंत्री रह गए हैं। इनमें चार राज्यमंत्री हैं। सूत्रों का कहना है कि व्यापमं घोटाले के आरोपियों और मामले से जुड़े अन्य व्यक्तियों की मौत पर उठे बवंडर को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री ने सुबह निवास पर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अनौपचारिक बैठक की।
इसमें गृहमंत्री बाबूलाल गौर, उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार और कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन शामिल रहे।
