नई दिल्ली। मप्र का व्यापमं घोटाला गंभीर होता जा रहा है। आरोपियों के साथ ही जांच में सहयोग करने वालों की संदिग्ध हालात में मौत हो रही है। इस बीच, केंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने गंभीर आपत्तिजनक बयान दिया है।
टीवी चैनलों के मुताबिक, जब गौड़ा से पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यापमं घोटाले पर जवाब नहीं देना चाहिए? इस पर कानून मंत्री ने कहा, हर मूर्खतापूर्ण मुद्दे पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगना ठीक नहीं है। उनके पास इतना वक्त नहीं होता।
गौड़ा के मुताबिक, संबंधित मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अपनी सफाई दे चुके हैं। प्रदेश सरकार जांच कर रही है। संदिग्ध मौतों को लेकर हम भी चिंतित हैं, लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है।
