भोपाल। खबर आई थी कि सागर की पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रही सब इंस्पेक्टर अनामिका कुशवाहा ने तड़के तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली।
अनामिका की तालाब में डूबने से मौत हुई है, जबकि उसे तैरना आता था। प्रशिक्षण के दौरान तैरना भी सिखाया गया था। अगर उसे आत्महत्या ही करनी होती तो वह कोई और रास्ता भी चुन सकती थी।
सरकार का जवाब-
महिला सब इंस्पेक्टर ने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या की है। परिवार वाले भी यही कह रहे हैं। व्यापमं मामले से इसका कोई लेना-देना नहीं है। एसआईटी 2014 में हुई एसआई भर्ती की जांच भी नहीं कर रही है।
पिता का बयान
पिता मप्र पुलिस में हवलदार है। पिता रामलखन कुशवाह का कहना है कि अनामिका को उसका पति रवि सिकरवार कई दिनों से पैसों के लिए तंग कर रहा था। वह चार माह की सैलरी मांग रहा है। इस कारण वह परेशान थी।
