उद्यानिकी स्टूडेंट्स ने कॉलेज में जड़ा ताला, भूख हड़ताल शुरू

किशोर ग्वाला/मंदसौर। अपनी मांगो को लेकर लम्बे समय से लड़ाई लड़ रहे उद्यानिकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को फिर से आक्रोश जताते हुए उद्यानिकी महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन किया गया।

विद्यार्थियों ने कृषि की तरह उद्यानिकी के भी पदो में संशोधन करने की मांग के साथ ही अन्य मांगे रखी। छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज में तालाबंदी करने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी यहां पहुंचे। यहां पर एसडीएम एवं सीएसपी ने कॉलेज प्रबंधन एवं छात्र-छात्राओं से चर्चा की। प्रशासन द्वारा दी गई समझाईश पर करीब साढ़े चार घंटे बाद विद्यार्थी ताला खोलने पर राजी हुए।

यहां पर कॉलेज प्रबंधन एवं प्रशासन द्वारा आक्रोशित छात्र-छात्राओं से कहा गया कि उनकी मांगो को लेकर भोपाल में फाईल चल रही है जल्द ही कोई सकारात्मक निर्णय हो सकता है। जिसके बाद वे मान गये। विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय के गेट पर लगाया गया ताला खोले जाने के बाद भी छात्राओं ने आंदोलन की राह को नहीं छोड़ा और लगभग सभी करीब 100 से अधिक छात्र-छात्राएं सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठ गये। बुधवार की शाम तक भूख हड़ताल जारी थी।

प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित विद्यार्थियों द्वारा कहा गया कि कृषि एवं उद्यानिकी के लिये 1519 पद निकले है। जिसमें से कृषि के लिये 1275 और उद्यानिकी के लिये 244 पद हैं लेकिन कृषि के सभी पदो पर संशोधन किया गया है जबकि उद्यानिकी के पदो पर संशोधन नहीं किया गया है। विद्यार्थियों ने कहा कि हमारी मांग यह है कि उद्यानिकी के पदो में भी संशोधन किया जाए। उद्यानिकी के पदों में कृषि को लिया जा रहा है जबकि कृषि के पदो में उद्यानिकी को नहीं लिया जा रहा है या फिर कृषि और उद्यानिकी को अलग-अलग कर दिया जाए।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!