शिवा कंस्ट्रक्शन: मालिक के घर से निकले हीरा-जवाहरात

भोपाल। आयकर विभाग ने राजधानी में शिवा कंस्ट्रक्शन के मालिक परमजीत सिंह चंडोक घर एवं दफ्तर पर छापा मारकर दस्तावेजों को ढेर बरामद किया है। चंडोक के अरोरा कालोनी स्थित आलीशान बंगले से करीब 10 लाख रुपए मूल्य के जेवर, हीरा-जवाहरात एवं कुछ नकदी मिली है।

लक्झरी बंगला
सोमवार सुबह आयकर अफसरों ने चंडोके घर-दफ्तर में तलाशी शुरू कर दी। घर में नकदी ज्यादा नहीं मिली, लेकिन 10 लाख रुपए मूल्य के आभूषण बरामद हुए हैं। तीन बैंक लॉकर भी मिले हैं, इनमें दो में आभूषण होने की संभावना है। पॉश इलाके में 10 हजार वर्ग फीट पर बने बंगले में अत्याधुनिक होम थियेटर भी मिला है। मकान की साज-सज्जा पर काफी पैसा खर्च किया गया है।

घर में 4 सदस्य, 7 कारें
चंडोक के चार सदस्यीय परिवार में सात महंगी गाड़ियां बरामद हुई हैं। आयकर विभाग पूरी संपत्ति एवं नए प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन करा रहा है। विभाग को बीजेपी नेता शैलेन्द्र शर्मा के भाई शरद शर्मा के साथ चंडोक की साझेदारी के दस्तावेज मिले थे। चंडोक बावड़ियाकलां में रायलकोर्ट के नाम से कालोनी का प्रोजेक्ट पूरा कर चुका है। सलैया में व्हिसपरिंग वुड एवं रायल पार्क डुप्लेक्स बंगलों का प्लान अभी चल रहा है।

हिमाचल में था चंडोक
आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग ने नर्मदा हास्पिटल ग्रुप एवं मनोहर डेयर के साथ ही चंडोक के शिवा कंस्ट्रक्शन पर छापे की योजना बनाई थी, लेकिन जब आयकर टीम चंडोक के यहां पहुंची तब वह बाहर था। इसके बाद चंडोक के घर एवं दफ्तर को सील कर दिया गया था। चंडोक ने पूछताछ में बताया कि छापे की खबर सुन वह हिमाचल में ही रुक गया। बाद में विभाग से संपर्क कर सोमवार सुबह भोपाल पहुंचा।

दस्तावेज जब्त
चंडोक की मौजूदगी में विभाग ने बंगले की सील तोड़कर छानबीन शुरू की। रात तक पड़ताल चल रही थी, दस्तावेज एवं कम्प्यूटर डॉटा बरामद किए गए हैं। अफसरों ने हिसाब-किताब का पूरा ब्योरा जब्त कर लिया है। आयकर सूत्रों का कहना है कि नर्मदा हास्पिटल ग्रुप के संचालकों के साथ ही चंडोक के व्यावसायिक रिश्तों की वजह से उस पर यह कार्रवाई शुरू की गई है।

चंडोक की कंस्ट्रक्शन कंपनी में जो लोग सहयोगी या पार्टनर रहे उनके बारे में विभाग जानकारी जुटा रहा है। बताया जाता है कि चंडोक पहले सरकारी ठेके लेता था। धीरे-धीरे उसने अपना काम फैलाया और बिल्डर और कालोनाइजर बन गया। इसमें उसका साथ शहर के अनेक प्रभावशाली लोगों ने भी दिया। आयकर अब ऐसे लोगों के बारे में कनेक्शन तलाश रहा है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!