फर्जी वनविभाग के फरार अधिकारियों पर इनाम घोषित

आनंद ताम्रकार/बालाघाट। फर्जी वनरक्षक बनाने उन्हें खाकीवर्दी देकर उन्हें जंगल में भेजने वाले मास्टरमाइड नीरज जैन सहित आकाश ठाकरे, दीक्षा रामटेके की गिरफ्तारी के लिये बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री डीसी सागर ने 30 हजार रूपये की इनाम की घोषणा की है।

वारासिवनी पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में फर्जी वनरक्षक प्रमोद चौधरी, रेखा चैरसिया तथा नीरज जैन की सहयोगी ममता ठाकरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नीरज जैन अभी तक फरार है उसकी तलाश में पुलिस जुटी है। यह उल्लेखनीय है नीरज जैन ने अपने आप को अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर रखा था तथा अन्य नामों से एनजीओ भी चलाता था। इसने एटीएम में लगने वाले सुरक्षाकमियों को भी ट्रेनिग देकर उन्हें बैंक अधिकारियों की सांठगांठ कर उनकी डयूटी लगवाई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!