शनि मंदिर मे सफाई करने गई महिला से तहसीलदार ने की अभद्रता

तामिया। शनिवार को शनि मंदिर में सफाई करने गई एक महिला के साथ तहसीलदार द्वारा की गई अभद्रता का मामला गर्मा गया है रविवार को इस मामले को लेकर स्थानीय भाजपा नेता हिंदू संगठनो ने विधायक के घर जाकर धरना दे दिया तहसीलदार को हटाने की मांग पर कलेक्टर द्वारा कार्यवाही करने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। वही तहसीलदार इस पूरे मामले में महिला के आरोपो को नकारते हुये शनि मंदिर को अतिक्रमण से जुडा मामला बताया है।

क्या है मामला
तामिया से छिंदवाडा मार्ग पर फारेस्ट कालोनी के आगे मुख्यमार्ग में बायी तरफ स्थित तहसील के सामने शनिवार शाम साढे छह शनिवार में उसी मार्ग में तहसील कार्यलय के आगे गुलमोहर कालोनी में रहने वाली श्रीमति परिणीता मौर्य आस पास रहने वाले बच्चो को साथ लेकर शनि मंदिर में दिया लगाने गई थी बारिश के दिनो मे निर्माणाधीन शनि मंदिर के आसपास उग आई गाजरघास की सफाई के दौरान मंदिर के सामने तहसील कार्यलय से बुलाने पर श्रीमति मौर्य कार्यालय परिसर पहुंचीवही तहसीलदार रमेशा चंद्र कौल रावत ने महिला को अतिक्रमणकारी  माना कर जमकर अपमानित किया श्रीमति मौर्य ने बताया कि तहसीलदार ने कहा तूने सरकारी जमीन हथियाने के लिये मंदिर मे झंडा लगाया है पुराना मंदिर होने की बात कहने पर मंदिर तोडने सहित अन्य बाते अभद्रता पूर्वक कही गई गौरतलब है कि तहसील के सामने स्थित भूमि पर तीन साल पहले शनि भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई थी जहा सिर्फ कुछ झंडे लगे हुये है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!