मंदसौर में ‘जलजला’ निचली बस्तियों में घुसा पानी

कमलेश लक्षकार/मंदसौर। लगातार हो रही बारिश ने पूरे शहर को भर दिया है। शनिवार की दोपहर में शिवना में आई बाढ़ के बाद रात्रि में दो घंटे से अधिक हुई मुसलाधार बारिश ने शहर की नीचली बस्तीयों में संकट खड़ा कर दिया। निचली बस्तीयों में पानी घुसने से लोगों को घरों से निकलकर दूसरे ठिकाने पर पहुंचना पड़ा।

उधर शिवना में आई बाढ़ के बाद देर रात्रि में शिवना में पशुपतिनाथ की अष्टमुखी विशाल प्रतिमा को जलमग्न कर दिया। मुक्तिधाम तथा पशुपतिनाथ की छोटी पुलिया शनिवार से ही डूबी हुई है। जिससे बड़ी पुलिया पर आवागमन अधिक होने से बार-बार जमा लगा। इधर खानपुरा क्षेत्र में पानी भरने से प्रतापगढ़ पुलिया पर जाम की स्थिति बनी। अभिनंदन नगर, संजीत नाका क्षेत्र की कई कॉलोनियां टापू बन गई है। घरों में पानी घुस गया है और लोग परेशान है तो वहीं शहर के कई क्षेत्रो ने तालाब का रूप धर लिया है।

घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे लोग
शिवना में बाढ़ आने के बाद शिवना के आसपास के निचले इलाकों में पानी भर गया है। खानपुरा क्षेत्र की निचली बस्ती में सड़क पर पाँच फिट से अधिक पानी भर गया था। जिसके बाद लोग जान बचाने के लिये घरों से निकले। कई परिवार के लोग घरों से निकलकर खानपुरा स्थित अंजुमन में पहुंचे और पर राहत की सास ली। वहीं धानमंडी, सम्राट मार्वेहृट, बस स्टेण्ड भी तालाब बन गये इन क्षेत्रों की दुकानों में पानी घुस गया जिससे दुकानदारों को नुकसान हुआ है।

कच्चे मकानों की दिवारे गिरी
मंदसौर में झमाझम बारिश के साथ आफत भी बरसी है। शहर के क्षेत्र के कुछ कच्चे मकानों की दिवारे ढल गई। जानकारी के अनुसार कोई गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं रामटेकरी क्षेत्र में एक मंदिर की दिवार भी ढह गई। मुसलाधार बारिश से कई कच्चे मकानों को लेकर खतरा बना हुआ है।

कई कॉलोनीयों में हालात खराब
शहर की कई कॉलोनीयों में भी बारिश ने हालात खराब कर दिये है। अभिनंदन नगर , संजीत नाका क्षेत्र की कॉलोनीयां टापू बन गई है। कई कॉॅलोनीयां तालाब में तब्दील हो गई है और लोग घरों से भी नहीं निकल पाये। वहीं किचड़ की समस्या भी उत्पन्न हो गई और आंगन में ही चलने में दिक्कते हुई। रविवार की सुबह तक अभिनंदन नगर में घुटने-घुटने से भी अधिक पानी भरा हुआ था।

बड़ी पुलिया पर कई बार लगा जाम
शिवना में उफान आने के बाद मुक्तिधाम के निकट छोटी पुलिया जलमग्न होने से बड़ी पुलिया पर यातायात दबाव बढ़ गया साथ नदी में उफान को देखने के लिये कई लोग भी पहुंचे। जिससे बड़ी पुलिया पर दोनो तरफ से वाहनों तथा नदी देखने आए लोगों की भीड़ के कारण दिनभर में कई बार जाम लग गया। यहां पर पुलिस तैनात थी और लगातार व्यवस्थाओं के लिये जवान प्रयास करते रहे। इसी तरह खानपुरा की निचली बस्तीयों में पानी भर जाने से रास्ते जाम होने के कारण प्रतापगढ़ पुलिया पर भी जाम लगा।

गांधीसागर बांध के पॉच गेट खुले
चम्बल नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद आखिरकार रविवार को जल संसाधन विभाग ने गांधीसागर बांध के पाँच गेट खोल दिये। गेट खुलते ही विहंगम नजारे को देखने के लिये हजारों लोग गांधीसागर बांध पर पहुंच गये थे। लगातार जलस्तर बढ़ रहा था। इधर शिवना का जलस्तर भी बढ़ रहा है। वहीं मंदसौर में बारिश भी दिनभर जारी रही।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!