भोपाल के जाने माने सिंगर "स्टेबिन बेन" का 17-07-2015 को यूट्यूब पर "तू चाहिए- बजरंगी भाईजान" ऑडियो और वीडियो का रेप्रिसेद वर्शन रिलीज़ हुआ। इन्होने यह सांग सलमान खान की मूवी और उनकी टीम को डेडिकेट करते हुए प्रेजेंट किया।
यह वीडियो यूट्यूब पे काफी पॉपुलर हो चुका हैं। इसके ३३,३७३ के लगभग व्यूज जा चुके हैं लोगो ने काफी पंसद किया है इसे।
भोपाल के जाने माने फिल्म डायरेक्टर कबीर कुमार का कहना है की स्टेबिन बेन जैसा टैलेंट न सिर्फ ऑडियो में बल्कि वीडियो में भी चार चाँद लगा देता है अपनी कला से। इस वीडियो के डायरेक्टर कबीर कुमार ने एक स्टूडियो वर्शन को दें में रखते हुए इसे डायरेक्ट किया था।
तू चाहिए | रेप्रिसेद वर्शन | स्टेबिन बेन
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=vIH8Ni97lsY
वीडियो क्रेडिट्स:
सिंगर : स्टेबिन बेन
डायरेक्टर: कबीर कुमार
सिनेमेटोग्राफर : वैभव गुप्ता
वीडियो एडिटर : सागर शिल्पी
रिकॉर्डिंग स्टूडियो: साउंड प्लांट
टीम: आतिफ और सनी