नाच गाकर किया आजाद रथ का स्वागत

अलीराजपुर/दिनेश सालवी। " आजाद रथ " अलीराजपुर जिले के जोबट और उदयगढ़ ब्लाक से झाबुआ जिले को रवाना हुआ। साथियो आज तेज बारिश के बावजूद भी अध्यापको ने आजाद रथ को हथेली पर लिया और बरसात मे भीगते हुये, नाचते गाते , फूल मालाओ से इस रथ का स्वागत किया।

रथ को अध्यापको ने दोपहिया वाहन रैली के साथ जोबट से उदयगढ़ और उदयगढ़ से राणापुर(झाबुआ) तक रवाना किया। जिले के इस सफल भ्रमण के लिए जिलाध्यक्ष दिनेश सालवी ने जिले के अध्यापको का आभार माना , इस अवसर पर आज़ाद अध्यापक संघ के जोबट ब्लाक अध्यक्ष अमनसिंह चौहान, उदयगढ़ ब्लाक अध्यक्ष पंकज बामनिया , आशीष राठोड , मनीष भावसार, राजकुमार सालवी, प्रवीण सालवी, मनोज सालवी, प्रकाश सेमलिया, प्रवीण प्रजापत, योगेंद्र सेन, रवीद्र सोनी, शैलेंद्र सोहनी, दीवान सोलंकी, ज्ञानसिंह रावत, रायसिंह चौहान, ज्ञान सिंह चौहान, विक्रम सिंह बघेल, परजन सिंह रावत, मुकेश चौबे, नन्हेंसिंह मौर्य , एजाज खान पठान, शाहबाज़ खान पठान, राधेश्याम परमार ,  धन्ना गाडरिया, राजू ससतिया, प्रह्लाद पैंकरा , धांसु पँवार आदि उपस्थित थे ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!