उज्जैन। मप्र के उज्जैन में अप्रैल 2016 में होने जा रहे कुंभ को लेकर वाॅट्सऐप पर अफवाह फैलाने वाले एक कथित मीडियाकर्मी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पिछले कई दिनों से वाॅट्सऐप पर भोपाल के अलावा मप्र के तमाम शहरों में बच्चा चोरों के सक्रिय होने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। हनुमानगंज थाने के टीआई भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, पुलिस ऐसी अफवाह फैलाने वालों को लगातार चेतावनी दे रही थी। इसके बावजूद सैय्यद फाजिल ने वाॅट्सऐप पर नागा बाबाओं को लेकर यह अफवाह पोस्ट कर दी कि, सिंहस्थ में 40 हजार बच्चों को नागा बाबा बनाया जाना है। लिहाजा समूचे मप्र में करीब 14 हजार बच्चा चोर सक्रिय हैं।
पुलिस ने दो समुदायों में दुर्भावना पैदा करने के आरोप में फाजिल पर धारा 153ए, 505 बी और भादवि 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एक निर्दोष को पीटा....
गुरुवार देर रात शाहजहांनाबाद इलाके में बच्चा चोर पकड़े जाने की अफवाह के चलते पुलिस को लाठीचार्ज और फायरिंग करनी पड़ी थी। पुलिस के मुताबिक, पानी की टंकी के पास एक कथित बच्चा चोर पकड़कर उसकी पिटाई लगा दी गई थी। बड़ी संख्या में लोग उसे थाने लेकर पहुंचे थे। लोगों ने वहां भी हंगाम किया। इससे पुलिस को लाठी चार्ज और हवाई फायर करने पड़े थे। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों पर अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।
