भोपाल। बगरोदा गांव की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती के साथ 30 साल के एक व्यक्ति द्वारा अपनी जाति और पहचान छुपाकर शादी करने का मामला सामने आया है।
इस मामले की विवेचना कर रहे एएसआई एपी सिंह के मुताबिक, पीड़िता ब्यूटिशियन की ट्रैनिंग ले रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात आनंद नगर में रहने वाले मनोज नाम के व्यक्ति से हुई। मनोज ने युवती को अपना नाम राजू मेहर बताया था। जाति भी गलत बताई थी।
दोनों के बीच करीब एक साल तक दोस्ती चली। इसके बाद युवती की जिद पर इसी 11 जून को आरोपी ने उससे शादी कर ली। शादी के बाद जब युवती पहली बार ससुराल पहुंची, तब उसे पता चला कि, उसका पति 420 है। उसका असली नाम मनोज है। वह पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है।
पहली पत्नी हुई उग्र..
जब युवती ससुराल पहुंची, तब आरोपी की पहली पत्नी उग्र हो उठी और दोनों की खूब धुनाई कर दी। पीड़िता ने मायके पहुंचने के बाद पुलिस में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की। मिसरोद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म,धोखाधड़ी, मारपीट आदि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
