इस हसीना की मुस्कान पर मत जाइए, दिख जाए तो पुलिस को बताइए

नीता डागा शातिर ठग
भोपाल। इस मुस्कान पर मत जाइए, बड़ी कातिल है ये मुस्कान। कुछ लोगोंं को तो लाखों की पड़ी। यह खूबसूरत महिला अब फरार है और इसके शिकार पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं। कुछ काली कमाई वाले चुपचाप बैठे हैं।

इस महिला का नाम है नीता डागा। ये अपने पति नीलेश डागा के साथ मिलकर लोगों रुपए ऐंठने का धंधा करते हैं। कभी बिजनेस में पार्टनरशिप के नाम पर तो कभी किसी और काम के लिए। जैसा मुर्गे का इंट्रस्ट वैसी बातें बनाकर उसे ठग लिया करते हैं। भोपाल में करीब 100 लोगों का शिकार करके फरार हो गए हैं। अब किस शहर में हैं मालूम नहीं लेकिन यह जरूर मालूम है कि जहां भी हैं, किसी ना किसी को जाल में फंसा ही रहे होंगे।

नीलेश डागा शातिर ठग
बीती नौ जुलाई को पुलिस ने मिनाल रेसिडेंसी में किराए से रहने वाले नीता और उसके पति नीलेश डागा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। ये कार्रवाई थाईलैंड से लौटी सुनीता त्रेहान की शिकायत पर की गई थी। खुद को टेली ब्रांड एंड सर्जिकल की एजेंसी का मालिक बताते हुए दोनों ने डीलरशिप देने के नाम पर सुनीता से दस लाख रुपए ठग लिए थे। टीआई आशीष पवार के मुताबिक जांच में और भी कई लोगों ने पुलिस को आप बीती सुनाई।

इस दौरान सामने आया कि दोनों अब तक 12 लोगों से कुल 35 लाख रुपए ठग चुके हैं। ये आंकड़ा उस वक्त और बढ़ सकता है, जब उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए।

ड्राइवर को भी चूना लगाया
अपने ड्राइवर सोहेल खान से कहा कि हमारा एक बड़ा प्लॉट 29 करोड़ रुपए में बिकने वाला है। बिजनेस में कुछ रकम की जरूरत है। 1.55 लाख रुपए ले लिए, जो आज तक नहीं लौटाए।

पाठकों से अपील
कृपया इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाइए। इस महिला का फोटो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए और यदि इसके बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया भोपाल पुलिस या नजदीकी पुलिस स्टेशन को बताइए। यदि आप पुलिस की झंझट में नहीं पड़ना चाहते तो कृपया भोपाल समाचार को सूचित कीजिए। ऐसे जालसाजों को समाज से खदेड़कर सलाखों के पीछे ले जाना बहुत जरूरी है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!