भोपाल। क्रिकेट के सट्टे का पाकिस्तानी कनेक्शन मुनीर खान की तलाश में ईडी ने भोपाल के एक फ्लेट में छापामार कार्रवाई की परंतु मुनीर नहीं मिला। अलबत्ता कुछ अहम जानकारियां और सबूत जरूर हाथ लग गए।
जिस फ्लेट में छापामारी की गई वो मुनीर का बताया जाता है परंतु दस्तावेजों में आरिफ खान के नाम से रजिस्टर्ड है। ये आरिफ खान कौन है, पता नहीं चल पाया। कहा जा रहा है कि मुनीर ने कई शहरों में ऐसी बेनामी संपत्तियां ले रखीं हैं। फ्लेट की कीमत 1 करोड़ रुपए बताई गई है। फ्लेट नूर उस सबाह होटल के समीप रिगालिया बिल्डिंग में स्थित है।
भोपाल के अलावा मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और नागपुर में उसका नेटवर्क फैला है। टीम ने इन सभी जगहों पर कार्रवाई की है। मई में दिल्ली ईडी के नेतृत्व में इंदौर व अन्य प्रदेश की ईडी ने दिल्ली, पंजाब, बेंगलुरू, जयपुर आदि शहरों में आईपीएल सट्टेबाजी को लेकर छापे मारे थे। इसमें मयप्पन केस से जुड़े रितेश बंसल सहित आठ सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया था।
इनसे पूछताछ में इंदौर और भोपाल के भी कुछ बड़े सट्टेबाजों के नाम सामने आए थे। इसमें मुनीर का भी नाम रितेश बंसल से जुड़ा था। ईडी की जानकारी के अनुसार सट्टेबाजों को मिल रहा रुपया मनी लॉन्ड्रिंग व फेमा के जरिए पाकिस्तान व दुबई जा रहा है। इसी को लेकर ईडी लगातार दबिश दे रही है।