शरीफ ने माना: कश्मीर हमारा कभी नहीं होगा

नईदिल्ली। जाने माने पत्रकार कुलदीप नैयर ने आज दावा किया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने काफी पहले उनके सामने माना था कि उनका देश न तो कश्मीर ले सकता है और न ही भारत उसे दे सकता है।

नैयर ने यहां लहर एनजीओ द्वारा आयोजित श्रीनगर मीडिया सम्मेलन के उदघाटन सत्र में कहा कि नवाज शरीफ से मेरी दोस्ती बहुत पुरानी है। मैं उनसे सउदी अरब के जेद्दा में उनके प्रवास के दौरान मिला़, उन्होंने मुझसे कहा, न तो हम आपसे कश्मीर ले सकते हैं और न ही आप कश्मीर हमें दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सत्ता में लौटे नवाज ने दोनों देशों के बीच लोगों के आपसी संपर्क और व्यापार बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने विभाजन के लिए पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को यह कहते हुए जिम्मेदार ठहराया कि धर्म के आधार पर नये राष्ट्र का निर्माण भूल थी।

नैयर ने कहा, जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है़, संचार आज ज्यादा मायने नहीं रखता लेकिन रक्षा एवं विदेश मामले केंद्र द्वारा संभाले जाने चाहिए जबकि अन्य मुद्दों पर राज्य को स्वायत्तता दी जा सकती है। यह हल का मेरा विचार है़, यह भारत के अंदर ही हो न कि बाहर।उन्होंने कहा कि भारत इस क्षेत्र में एक और इस्लामिक देश का निर्माण कभी नहीं होने देगा।

उन्होंने कश्मीर के युवकों की मानसिकता में बदलाव का आहवान करते हुए कहा, स्वतंत्र कश्मीर की इजाजत देकर हम देश में धर्मनिरपेक्षता को नुकसान पहुंचाना नहीं चाहते। पहले से ही ऐसी आवाजें उठ रही हैं कि कश्मीरी मुसलमान 68 साल बाद भी भारतीय नहीं बन सके।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !